राष्ट्रीय
ध्यान-मौनव्रत और लिक्विड डाइट, अध्यात्म के 45 घंटे ऐसे बिताएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के मेडिटेशन का मीडिया ना करें प्रसारण : ममता बनर्जी

कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 45 घंटों का ध्यान शुरु हो चुका है। वह उसी स्थान पर ध्यान लगा रहे हैं जहां स्वामी विवेकानंद ने विकसित भारत का सपना देखा था।। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान पीएम मोदी सिर्फ तरल आहार लेंगे और नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मौन व्रत का पालन भी करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे।

पीएम मोदी के इस ध्यान पर विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं और चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया द्वारा मोदी के इस ध्यान लगाने के कार्यक्रम का प्रसारण न किया जाए। इतना ही नहीं टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि यदि पीएम मोदी का ध्यान कार्यक्रम प्रसारित हुआ तो पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
