अपराध
धोखाधड़ी कर बैंक से धनराशि आहरित करने के मामले में वांछित अभियुक्त कैण्ट पुलिस द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी: वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-201/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आशीष सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी मनं० 187 भास्कर नगर, थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को आज अनौला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
26 अप्रैल 2022 को शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा अर्दली बाजार सतोष कुमार पाण्डेय द्वारा बैंक के साथ फर्जीवाड़ा कर कूट रचित क्लोन चेक के माध्यम से धोखाधड़ी व साजिश कर 7,92,100/- रूपये धनराशि आहरित करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर थाना कैण्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 नागेन्द्र चौहान द्वारा सम्पादित की जा रही है।