गाजीपुर
धूमधाम से मना गणेश चतुर्थी जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों से भक्तिमय बना वातावरण
बहरियाबाद (गाजीपुर)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बहरियाबाद स्थित बैकुंठ कुशवाहा के आवास पर गणेश जन्म उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि विनोद कुमार बिंद (सीएमडी सहायता ज्वेलर्स ग्रुप) रहे। कार्यक्रम के दौरान विधवा महिलाओं जिनमें भगवंती देवी, शांति देवी, कुसुम देवी, कमलावती देवी, रमावती देवी, भगवंतिया देवी, प्रेमलता देवी, चंद्रावती देवी, कमली देवी, सुखा देवी और कलावती देवी को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों से भक्तिमय वातावरण छा गया।

गणेश चतुर्थी को हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व माना जाता है। इसे बुद्धि, समृद्धि और विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह उत्सव दस दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ सम्पन्न होता है।
समारोह में भगवान गणेश से जुड़ी पौराणिक कथाओं का वाचन भी किया गया। साथ ही ढेला चौथ, कलंक चौथ और चंद्र दर्शन से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं पर भी चर्चा हुई। उपस्थित जनों ने श्रीगणेश की आराधना करते हुए मोदक एवं प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर अनूप कुमार, अजय सहाय, संदीप सिंह सोनू, अनूप गुप्ता, जयशंकर तिवारी, अमित कुमार पांडे, मुकुंद मौर्य (अध्यक्ष बालाजी ट्रस्ट), राजकुमार शर्मा, वीरेंद्र यादव, सुधाकर पाठक, रामविलास यादव, राकेश भारती, अर्पित प्रजापति, सचिन प्रजापति, अभिषेक तिवारी, आदर्श कुमार, पहलू यादव, राम सुधार कुशवाहा, शक्ति मौर्य, अक्षय लाल यादव, नित्यानंद पांडे, लालजी पांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में हर्ष और श्रद्धा का माहौल बना रहा।