मिर्ज़ापुर
धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में दिखी खास झलक

मिर्जापुर। हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मातृ दिवस इस बार 11 मई 2025 को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिन हर उस मां को समर्पित होता है, जिसने अपने बच्चों को जन्म देकर उन्हें पालने, सिखाने और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। इसी क्रम में 10 मई को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य और नाटिका शामिल थीं, जो उन्होंने अपनी माताओं के सम्मान में प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके अलावा एक इंटरव्यू सेशन भी रखा गया, जिसमें माताओं ने अपने अनुभव साझा किए। भागदौड़ भरी जिंदगी में यह कुछ पल की मुस्कान सभी के चेहरे पर साफ नजर आई।नर्सरी व एलकेजी के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को भावुक कर दिया और कई माताओं की आंखें नम हो गईं। यूकेजी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने अपने हाथों से कार्ड, पोस्टर और गुलदस्ते बनाकर मां के महत्व को दर्शाया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए, बल्कि सभी माताओं के लिए भी एक यादगार अनुभव बन गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें स्कूल की प्रबंधन टीम और आमंत्रित माताएं शामिल थीं।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में विजयी माताओं को उपहार और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी माताओं को टियारा और शिल्ड देकर आदर प्रकट किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के दोनों शाखाओं की प्रमुख शिक्षिकाएं एवं समन्वयक उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी माताओं का अभिनंदन करते हुए अपने बचपन की स्मृतियां साझा कीं।
मंच संचालन की जिम्मेदारी निहारिका सेठ, नम्रता श्रीवास्तव, पूर्णिमा गुप्ता और कक्षा 7 की छात्रा अंशिका सिंह ने मिलकर निभाई।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशक ने सभी से यह आग्रह किया कि मां का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि मां के बिना जीवन अधूरा है। मां है, तो जन्नत है।