वाराणसी
धूमधाम से मनाया गया जयदेश न्यूज़ के एमडी सुमित जायसवाल की सुपुत्री पंखुड़ी का जन्मदिन

वाराणसी। जयदेश न्यूज़ के एमडी सुमित जायसवाल की सुपुत्री पंखुड़ी जायसवाल का जन्मदिन शनिवार को सामने घाट स्थित शिव रुद्राक्ष रिसोर्ट में धूमधाम से मनाया गया। दादी मधुबाला देवी और नानी रचना जायसवाल ने पंखुड़ी के मस्तक पर तिलक और अक्षत लगाकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में दोस्त, रिश्तेदार, परिवार के सदस्य और पत्रकारिता जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पंखुड़ी ने जैसे ही केक कटिंग किया तालियों की गड़गड़ाहट से लोगों ने ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ गाकर खूब चीयर्स किया। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों ने पंखुड़ी बिटिया के साथ फोटो सेशन कराया। तत्पश्चात फिल्मी गीतों के धुनों पर लोग जमकर थिरके।
कार्यक्रम में शिव रूद्राक्ष अनुसंधान केंद्र के ओनर डॉक्टर अनूप जायसवाल, गुंजन जायसवाल और फिल्मी दुनिया के कुछ उभरते हुए कलाकार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, जयदेश परिवार की तरफ से ‘जयदेश न्यूज़’ के चेयरमैन आशुतोष जायसवाल, प्रबंध निदेशक सुमित जायसवाल, एडिटर इन चीफ सुभाष चंद्र सिंह, निदेशक अरुण कुमार सिंह, संदीप कुमार, प्रमथ कुमार जायसवाल, शशिबाला के अलावा खुशरंग हिना, साक्षी अग्रवाल, अंजली मिश्रा, श्रद्धा यादव, शुभम सिंह, विपुल सिंह, अभिषेक जायसवाल, इत्यादि शामिल रहे।