वाराणसी
धीरेन्द्र महिला पी जी कालेज में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
वाराणसी।धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत से पूर्व आज ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सत्र की प्राथमिकताओं और शैक्षणिक योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विद्वानों ने अपने विचार साझा किया, कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉक्टर नलिनी मिश्रा ने सत्र 2024- 25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता शिक्षा के साथ ही छात्राओं को रोजगार से जोड़ना है जिसके लिए हमने शिक्षण प्रशिक्षण की रणनीति तैयार कर ली है जो नए सत्र से लागू हो रहा उन्होंने कहा इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने आइक्यूएसी, ग्रीवेंस, प्लेसमेंट, एंटी रैगिंग, फीडबैक, स्टूडेंट वेलफेयर, अनुशासन, लाइब्रेरी, रिसर्च पब्लिकेशंस, इवेंट मैनेजमेंट, सोशल वर्क, पर्यावरण, सुरक्षा सहित कुल 18 समितियां बनाई गई है जो अलग-अलग शिक्षकों के नेतृत्व में संपन्न होगी।
इस अवसर पर कॉलेज के ट्रस्टी रविंद्र जायसवाल, चेयरपर्सन अंजू जायसवाल ,आयुष जायसवाल, अक्षिता जायसवाल, तथा विभिन्न विषयों के विद्वतजन व एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति रही।
उन्होंने अपने विषय को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने तथा रोजगार की संभावनाओं से जोड़ने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किया इस अवसर पर पदमश्री पंडित राजेश्वर आचार्य, प्रोफेसर राम मोहन पाठक, प्रोफेसर पीके शर्मा, प्रोफेसर आर के पांडेय,प्रोफेसर रजनीश पटेल, डॉक्टर नागेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर राम सुधार सिंह, डॉक्टर राजीव दुबे, डॉक्टर गोरखनाथ तिवारी, डॉक्टर संगीता, बबीता बेरिया, डॉक्टर राजू मांझी आदि विद्वतजनों की उपस्थिति रही।