वाराणसी
धन्नीपुर के क्षेत्र में नहीं शुरू हुआ सीवर का कार्य
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी| लोहता धन्नीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद नजमुल होदा बाबर, ने कहा है, की धन्नीपुर, में लगभग 2, महीनो से मलवा गिरा पड़ा है लेकिन वहा पर अभी तक सीवर का कार्य शुरू नहीं हुआ है धन्नीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद बाबर 2, महीनो से लगतार काशी विधापीठ ब्लॉक , ब्लॉक प्रमुख के दफ्तर के चक्कर काट रहे है परन्तु उन के सीवर समस्या का निदान नहीं हुआ ऐसे में बरसात आने को हैं।
ग्रामीणों में है आक्रोश, सीवर का कार्य नहीं करना था तो मलवा कियो गिरवाया
मोहम्मद बाबर ने आगे बताते हुए कहा है की ब्लॉक प्रमुख के कहे अनुसार ग्राम सभा धन्नीपुर में मलवा गिरा है उन्होंने कहा की बाबर जी सीवर में हमारे विभाग में मलवा नहीं आता हे कियोकी हमारा विभाग नाली भूमिगत के अंडर आता है इस लिये आप मलवा गिरा दीजिए और उन के कहे अनुसार मलवा 2 महीने से गिरा पड़ा है धन्नीपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने चंदा करा कर मलवा गिरया है लेकिन वहा पर अभी तक सीवर का कार्य सुरु नहीं हुआ है जिस पर ग्रामीणों में है आक्रोश है
धन्नीपुर में सीवर का कार्य नहीं हुआ तो दे दूंगा अपने पद से इस्तीफा
मोहम्मद बाबर ने आगे बताते हुए कहा की ब्लाकस्तरीय कर्मचारी हम सदस्यों को कोई तवज्जो नहीं देते हैं। कि हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कोई भी कर्मचारी कोई सुनवाई नहीं करता है। गांवों में जो पात्र हैं उनको कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। अगर क्षेत्र पंचायत के माध्यम से कोई शिकायत की जाती है तो ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी जांच नहीं करते हैं।
यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।