चन्दौली
धनतेरस-दिवाली से पहले स्वर्ण मंदिर ज्वैलर्स में आई नई वैरायटी, महिलाओं में उत्साह

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। परमार कटरा स्वर्ण मंदिर ज्वैलर्स के अधिष्ठाता राजकुमार कपूर ने बताया कि मैं अपने ग्राहकों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने शोरूम में हर तरह की आधुनिक व मॉडर्न लाइट वेट में ज्वेलरी देता आया हूं। मैं पिछले 40 वर्षों से इस दुकान को स्वयं संचालित करता आया हूं। मेरे दुकान पर प्योरिटी की पूर्ण गारंटी है। इसी के साथ मैं अपने ग्राहकों को हर त्योहार पर ग्राहक की डिमांड के अनुसार ज्वेलरी बनवाकर भी देता हूं।
उपरोक्त सारी बातों को ध्यान में रखते हुए करवाचौथ के शुभ अवसर पर हमारे शोरूम में लगभग 160 महिलाओं को मेहंदी आर्टिस्ट रानी कुमारी के द्वारा एक से बढ़कर एक डिजाइन की मेहंदी लगाई गई, जिसमें जिले सहित मुगलसराय के ग्रामीण क्षेत्र के साथ नगर की बहुत-सी महिलाएं और लड़कियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा को देखते हुए हमारे शोरूम में नए-नए वैरायटी का माल आ चुका है।