Connect with us

मिर्ज़ापुर

‘द हंस फाउंडेशन’ ने 51 टीबी मरीजों को लिया गोद, वितरित की पोषण पोटली

Published

on


मिर्जापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को मिर्जापुर जिले के जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने की, जिसमें इलाजरत 52 टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई और उन्हें गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अवसर पर ‘द हंस फाउंडेशन मिर्जापुर’ ने 51 मरीजों को गोद लेकर जनहित में उल्लेखनीय कार्य किया। वहीं ओड़ी ग्राम सभा के टीबी चैंपियन शिवशंकर ने भी एक मरीज को पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लिया, जो सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बना।

माननीय विधायक अनुराग सिंह ने इस योगदान की सराहना करते हुए फाउंडेशन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपमाला राय और शिवशंकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज के और लोग इसी तरह से आगे आएं तो निश्चित ही प्रधानमंत्री जी द्वारा तय किए गए 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

विधायक ने अपने वक्तव्य में यह स्पष्ट किया कि टीबी कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है और इससे ग्रसित लोगों से भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह रोग पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

Advertisement

क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीबी के लक्षणों और सरकार द्वारा दी जा रही सभी नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में टीबी मरीजों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि उनके खातों में सीधे भेजी जा रही है जो पूरे इलाज के दौरान दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से “निश्चय मित्र” और “टीबी चैंपियन” बनकर इस जनहित अभियान में भागीदारी की अपील की।

फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर दीपमाला राय ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी ट्रस्ट की ओर से टीबी मरीजों सहित अन्य जरूरतमंदों के बीच सहयोग जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. राजन, अखिलेश यादव, इफ्तिखार अहमद, शिव शंकर, मनभावन, आकाश सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa