Connect with us

चन्दौली

‘द गुरुकुलम स्कूल’ में वर्ल्ड आर्ट डे पर बच्चों ने दिखायी रचनात्मकता

Published

on

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। ‘द गुरुकुलम स्कूल’ में विश्व कला दिवस के अवसर पर इंटर-हाउस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे कलाकारों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को कागज पर उकेरकर न सिर्फ अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि “वर्ल्ड आर्ट डे” को सार्थक रूप भी दिया।

इस अवसर पर आर्ट शिक्षिका सोम चक्रवर्ती ने बच्चों को चित्रकला के महत्व को बताते हुए कहा कि “चित्रकला वह विधा है, जिसमें एक बच्चा बिना बोले अपने मन की बात कह जाता है। यह एक ऐसी साधना है, जिसमें रचनात्मकता और भावनाएं दोनों एक साथ जुड़ती हैं।”

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका मुखर्जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत चित्रों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के रचनात्मक विकास में सहायक होती हैं। जब बच्चे अपनी रुचियों के अनुसार कुछ रचते हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका बौद्धिक स्तर भी विकसित होता है।” उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से कला और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय की समन्वयक मृदुल राय, शिक्षिका सविता दास, कला अध्यापक सोम चक्रवर्ती और शिक्षक आशुतोष सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी ने मिलकर बच्चों को बेहतर वातावरण और मार्गदर्शन प्रदान किया।

Advertisement

इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रकृति, सामाजिक संदेश, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति और लोक जीवन जैसे विषयों पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छ भारत मिशन जैसे विषयों को अपने चित्रों में बखूबी दर्शाया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों और बच्चों के सामूहिक चित्र प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसे अभिभावकों के लिए भी प्रदर्शित किया गया।

इस आयोजन ने न केवल बच्चों के भीतर छिपी कला को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें अपनी रचनात्मकता से जुड़ने का अवसर भी दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page