वाराणसी
द्रोणा रत्न स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किशन सेठ
वाराणसी| उत्तराखंड के हरिद्वार में 13 फरवरी को एक्सीलेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था द्वाराआयोजित द्रोणा रत्न सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कराटे कोच किशन सेठ को द्रोणा रत्न स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम में देशभर के 90 कोच व खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया| था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली की वाइस चांसलर अंजू भंडारी वह कपिल देव आर्य शिरकत किया गौरतलब है कि किशन लगभग 12 वर्षों बेटियों के आत्मरक्षा के लिए निशुल्क तौर पर आत्मरक्षा के गुण सिखा रहे हैं बात करने पर किशन ने बताया कि पूर्व में उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं जिसमें बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर द्वारा स्वर्ण रत्न अलंकरण सम्मान चंदौली एसपी संतोष सिंह द्वारा पूर्वांचल रत्न सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मान काशी गौरव रत्न काशी शिरोमणि सम्मान श्रेष्ठ नागरिक सम्मान जैसे कई सम्मान शामिल है सम्मान मिलने पर व्यापारी नेताओं एवं खिलाड़ियों ने बधाई दिया|