अपराध
दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से मोबाइल सहित लाखों की नशीली पाउडर बरामद
वाराणसी। शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे राजकीय पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमी छोर के पास से दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त मोहित साहनी के पास से 3 मोबाइल व 7170 कीमत की 130 ग्राम नशीला पाउडर, जबकि अल्फाज अहमद के पास से 3 मोबाइल व 69900 मूल्य का 110 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, उप निरीक्षक दीवाकर पाण्डेय, जगदीश प्रसाद बहगुणा, कांस्टेबल पंकज शर्मा, रामेश्वर कुमार एवं रामशकल साहनी शामिल रहें।
Continue Reading
