Connect with us

पूर्वांचल

दो लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी ‘विटामिन ए’ की खुराक

Published

on

मऊ। जनपद में स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग ने विटामिन ‘ए’ समर्पण कार्यक्रम को लेकर संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि 9 महीने से 5 वर्ष तक के 2,48,402 बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 4 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक चलेगा जिसमें हर बुधवार और शनिवार को बच्चों को यह खुराक दी जाएगी।

कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने विभिन्न ब्लॉकों से आए अधिकारियों को इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि यह अभियान सभी ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों में एएनएम की निगरानी में संचालित होगा।

Advertisement

आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में 9 महीने से 5 साल तक के बच्चों की सूची तैयार कर तय तारीखों पर उन्हें दवा देंगी।कार्यशाला में एसएमओ, डीएमसी जयराम सिंह और एआरओ सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page