गोरखपुर
दो पक्षों में चटकी लाठियां, नौ घायल; आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरखी निवासिनी जानकी देवी पत्नी भोला की तहरीर पर पुलिस ने शेषनाथ उर्फ कालू पुत्र रामकेश्वर, संतराजी देवी पत्नी रामकेश्वर और मीना व मधु पुत्री जामवंत के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरखी निवासिनी जानकी देवी पत्नी भोला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 अक्टूबर को शाम तीन बजे के करीब मजाक करने की बात को लेकर शेषनाथ उर्फ कालू, संतराजी देवी पत्नी रामकेश्वर, मीना और मधु पुत्री जामवंत ने मिलकर मुझे और पति भोला और पुत्री कविता, कनक व सुकन्या को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।
वहीं, दूसरे पक्ष से संतराजी देवी पत्नी रामकेश्वर ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 अक्टूबर को शाम तीन बजे के करीब भोला, पत्नी जानकी देवी, व पुत्र अजय और पुत्री कबिता ने पुरानी रंजिश को लेकर मुझे और पति शेषनाथ और लड़की मीना व मधु को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।