दुर्घटना
दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक घायल
बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती–बांसी मार्ग पर बौद्ध मंदिर पड़िया खास के पास बीती रात करीब दो बजे दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रेलर चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरे वाहन की मदद से कड़ी मशक्कत कर घायल चालक को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी अजय कुमार पुत्र मुकुट यादव ट्रेलर संख्या UP 53 FT 2367 से अमेठी से धान लादकर सोनौली बॉर्डर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से रुधौली की ओर से बस्ती आ रहे ट्रेलर संख्या NL 01 AC 2926 से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर संख्या 2926 का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
