Connect with us

वाराणसी

दोस्त की हत्या कर कार की डिक्की में छिपाया शव, चार आरोपी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमनगर कॉलोनी फेज-2 में गुरुवार की रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आयी। गाजीपुर निवासी 23 वर्षीय युवक रंजन कुशवाहा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी युवक के शव को कार की डिक्की में छिपाकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना की सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान और एसीपी कैंट मौके पर पहुंचे। कार की डिक्की से खून से लथपथ रंजन का शव बरामद हुआ। उसके सिर और गले पर गहरे जख्म थे, साथ ही एक खून सनी लाठी भी पुलिस को मिली।

गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर वैभव राय, अभिषेक (मिर्जापुर निवासी), सौरभ (रमदत्तपुर) और अंबुज शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि सभी आरोपी रंजन के दोस्त थे और पार्टी के दौरान किसी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर वैभव ने लाठी और लोहे के पाइप से रंजन पर हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गयी। आरोपियों ने अभिषेक की स्विफ्ट कार की डिक्की में शव को छिपाकर सुनसान जगह ले जाने की योजना बनायी, लेकिन मकान में मौजूद अन्य किरायेदारों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Advertisement

पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या व साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके से अहम साक्ष्य जुटाये हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी। वहीं, मृतक के परिजन गाजीपुर के सैदपुर से वाराणसी पहुंच चुके हैं और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa