गाजीपुर
देसी पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक को बिरनो पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिरनो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को उपनिरीक्षक संतोष कुमार अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे, तभी भडसर बाजार शराब ठेके के आगे सैनिक कैंटीन से पहले एक संदिग्ध युवक को रोका गया।
पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान राजकुमार चौहान पुत्र मुन्नीलाल चौहान निवासी कदिरसापुर थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद हथियार के आधार पर थाना बिरनो में मुकदमा संख्या 114/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Continue Reading