गाजीपुर
देसी पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार
रेवतीपुर (गाजीपुर)। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेवतीपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान टौंगा संपर्क मार्ग पर एक वांछित अपराधी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया, जो अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी, अरविंद यादव पुत्र रामजीत यादव, ग्राम दाढी बाढी, थाना खानपुर का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक .315 बोर का अवैध देसी तमंचा (पिस्तौल) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले में थाना रेवतीपुर में मुकदमा संख्या 31/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं के तहत विभिन्न मामले शामिल हैं। इससे पहले भी उसके खिलाफ खानपुर थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराध पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।