गाजीपुर
देसी पिस्तौल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विवेक सिंह उर्फ करिया पुत्र अनिल सिंह, निवासी ग्राम सभा सोनहरा के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव तथा कांस्टेबल अश्वनी सिंह व विनय कुमार पासवान की टीम ने लक्ष्मणपुर मोड़ के पास से घेराबंदी कर अभियुक्त को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर की देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 91/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।
Continue Reading