गाजीपुर
देश में पांच लाख के एजुकेशन कार्ड लागू कराने की मांग, सवर्ण विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। सवर्ण विकास मंच के जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को देश में 5 लाख के एजुकेशन कार्ड लागू कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि सवर्ण विकास मंच एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जो देश में हेल्थ कार्ड की तर्ज पर एजुकेशन कार्ड लागू कराने की मांग कर रहा है।
अमित सिंह ने कहा कि इस योजना के लागू होने से गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह कार्ड देश के किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए उपयोगी होगा। इससे देश के होनहार बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम रोशन कर सकेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने मौजूदा केंद्रीय बजट से ही एजुकेशन कार्ड लागू कराने का दावा किया है। उनका कहना है कि इसे लागू करने के लिए किसी अतिरिक्त बजट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सवर्ण विकास मंच पहले भी इस संबंध में अनुरोध पत्र भेज चुका है, जिसमें गरीब बच्चों की शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने की अपील की गई थी।
इस अवसर पर सवर्ण विकास मंच के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव अनिल वेदांती, जिला सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।