वाराणसी
देश में पांचवें स्थान पर बीएचयू कायम, आईआईटी में सुधार
शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग सोमवार को जारी कर दी। इसमें बीएचयू लगातार दूसरी बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पांचवें स्थान और ओवरऑल रैंकिंग में 11वें स्थान पर कायम है। आईआईटी बीएचयू ने ओवरऑल रैंकिंग के साथ प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक पायदान की छलांग लगाई। ओवरऑल में यह 30वें और प्रौद्योगिकी संस्थानों में 10वें स्थान पर पहुंच गया। बीएचयू ने रिसर्च, लॉ, कृषि, मेडिकल और डेंटल वर्गों में भी टॉप-48 में स्थान बनाया है।
एनआईआरएफ-24 रैंकिंग की ओवरऑल श्रेणी में बीएचयू ने 67.56 अंक अर्जित कर 11वां स्थान बनाया। 10वें स्थान पर मौजूद जेएनयू से यह लगभग एक अंक पीछे है। अन्य वर्गों में भी बीएचयू ने इस बार आशातीत प्रदर्शन किया है।
बीएचयू ने टॉप-50 रिसर्च संस्थानों में 16वां स्थान, टॉप-40 लॉ कॉलेज में 25वां स्थान, टॉप-40 कृषि संस्थानों में चौथा स्थान, टॉप-50 मेडिकल संस्थानों में सातवां स्थान, मैनेजमेंट में 48वां स्थान और टॉप-50 डेंटल साइंस में 17वां स्थान अर्जित किया है। इनमें मेडिकल और डेंटल साइंस में बीएचयू ने एक स्थान का सुधार किया जबकि मैनेजमेंट में 8 पायदान की छलांग लगाई। पिछले वर्ष की रैंकिंग में बीएचयू का मैनेजमेंट संस्थान 56वें स्थान पर था। इससे पहले 2017 से 21 तक बीएचयू ओवरऑल रैंकिंग में तीसरे और 2022 में सातवें स्थान पर रहा था।
ओवरआल श्रेणी में टॉप 10 संस्थानों की रैंकिंग
● भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
● भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
● भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
● भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
● आईआईटी, कानपुर
● आईआईटी, खड़गपुर
● अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
● आईआईटी, रुड़की
● भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
● जवाहरलाल नेहरू विवि, दिल्ली