गाजीपुर
देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार ले जाने की फिराक में था आरोपी
गहमर (गाजीपुर)। जिले के गहमर कोतवाली पुलिस ने देर रात एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसीयां गांव निवासी बाबर के रूप में हुई। आरोपी के पास से 200 एमएल की एक पेटी ब्लू लाइन देशी शराब बरामद की गई।
उपनिरीक्षक पन्नेलाल यादव अपनी टीम के साथ गहमर रेलवे स्टेशन मार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गहमर से शराब लेकर बिहार जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन मार्ग पर दूरसंचार केंद्र के पास घेराबंदी कर दी।
पुलिस को देखकर आरोपी गांव की तरफ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके प्लास्टिक के सफेद झोले से अवैध शराब बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।