गाजीपुर
देशभक्ति गीत, कविता और भाषण से गूंजा पी.जी. कॉलेज का सभागार

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर पी.जी. कॉलेज मलिकपुरा में देशभक्ति, जोश और उल्लास से भरा भव्य समारोह आयोजित हुआ। सुबह 10 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रध्वज फहराते ही राष्ट्रीय गान के साथ वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। विद्यार्थियों, शिक्षकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पूर्ण अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता की।
ध्वजारोहण के बाद महाविद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। ए.एन.ओ. कैप्टन प्रो. चन्द्र भान सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में तिरंगा थामे “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के उद्घोष के साथ आसपास की मुख्य सड़कों पर रैली निकाली, जिसने लोगों में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी।
इसके बाद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ और भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की अमर गाथाओं को जीवंत कर दिया।

अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. दिवाकर सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल पर्व नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान की स्मृति है। शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों से ही हम राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।”
कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. शिव प्रताप यादव के सौजन्य से शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रतियोगिताओं — तिरंगा पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण, गीत, रंगोली और स्लोगन लेखन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्राचार्य ने विजेताओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शिव प्रताप यादव व डॉ. पूजा साहू को बधाई दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के संकाय सदस्य, गैर-शिक्षण कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सर्वेश पाण्डेय और श्री अनुज कुमार सिंह ने किया।