वाराणसी
देव दीपावली: गंगा किनारे सैकड़ों ड्रोन दिखाएंगे काशी-अयोध्या का अद्भुत नज़ारा

वाराणसी। काशी की विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली इस वर्ष 5 नवंबर को मनाई जाएगी। इस बार कार्यक्रम में दीपोत्सव, आतिशबाजी, थ्री-डी लेजर शो और ड्रोन शो मुख्य आकर्षण होंगे। पर्यटन विभाग के अनुसार 500 ड्रोन 20 मिनट तक काशी और अयोध्या के दर्शन एक साथ कराएंगे। ड्रोन शो में काशी का प्राचीन वैभव, शिव स्तुति और पिछले दस वर्षों में हुए विकास की झलक प्रस्तुत की जाएगी।
देव दीपावली को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीया और बाती का टेंडर देने की प्रक्रिया जारी है। भीड़ और यातायात प्रबंधन पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। आयोजन के दौरान काशी के सभी 84 घाटों के अलावा तालाबों और कुंडों पर दीप प्रज्वलन होगा।
शहर की सार्वजनिक इमारतों को झालरों और रोशनी से सजाया जाएगा। देव दीपावली पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक वाराणसी आते हैं। टूर ऑपरेटरों के अनुसार इस बार यूके, स्पेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया से समूह बुकिंग की गई है। नावों और होटलों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि लेजर शो, ड्रोन शो और आतिशबाजी की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं और जल्द ही बीडिंग प्रक्रिया पूरी होगी।