वाराणसी
देव दीपावली के मद्देनजर प्रवर्तन दल ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, सामानों को किया जप्त

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए आगामी देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम के द्वारा रविदास घाट के संपर्क मार्ग के दोनों तरफ से जितने भी प्रकार की गुमटी और ठेले, मोमो काउंटर थे सभी को हटाकर मार्ग को खाली करवाया गया। साथ ही रविदास घाट के ऊपर जितने भी प्रकार के मोमो काउंटर और अस्थाई अतिक्रमण घाट के ऊपर थे सभी को हटवा कर घाट खाली करवाया गया। आगामी देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत चौकी इंचार्ज अनिल दुबे नगवां के साथ समन्वय स्थापित कर अस्सी घाट पर सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। घाट के ऊपर जितने भी प्रकार के मोमो काउंटर, ठेले, गुमटी और अन्य प्रकार के समान थे सभी को हटवा दिया गया और कुछ का सामान जब्त कर लिया गया। अस्सी घाट के संपर्क मार्ग पर भी दोनों तरफ घोषणा करके सभी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने के लिए हिदायत दिया गया। कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने मार्ग पर अत्याधिक अतिक्रमण और जाम की समस्या के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य द्वारा रेल्वे पुलिस और ट्राफिक पुलिस से समन्वय स्थापित कर रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर निवास मिश्रा और उनकी टीम तथा ट्राफिक पुलिस के टी आई राघवेन्द्र और उनकी टीम के सहयोग से अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के सामने नेहरू मार्केट से रोड वेज बस स्टैंड और बस स्टैंड से नेहरू मार्केट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए सड़क और पटरी से तमाम वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। वहीं ट्राफिक पुलिस द्वारा अवैध रूप से और बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों का चालान भी किया गया l सिगरा फल मंडी और चंदुआ सट्टी को व्यवस्थित करवाया गया। अभियान के दौरान मार्ग के दोनों तरफ जितने भी प्रकार के अतिक्रमण थे सभी को हटवा कर मार्ग को खाली करवाया गया।
- कुल जुर्माना राशि रुपया 1950 वसूला गया।