वाराणसी
देव दीपावली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था की होगी ऑनलाइन निगरानी
वाराणसी में देव दीपावली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था की ऑनलाइन निगरानी शुरू की जाएगी। हाल ही में इसके लिए ट्रायल टेस्ट भी किया गया था। गंगा किनारे के 9 वार्डों में सफाई के कार्य की निगरानी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। इन स्थानों पर 274 बीट बनाए गए हैं जहां स्मार्ट सिटी के कैमरे से कूड़ा उठाने का कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निरीक्षण होगा।
राजघाट, प्रह्लाद घाट, बिंदु माधव, कालभैरव, दशाश्वमेध, बंगाली टोला, बागाहाड़ा, शिवाला और नगवां वार्डों में सफाई और कूड़ा उठाने की प्रक्रिया को स्मार्ट तरीके से प्रबंधित किया जाएगा।
इस योजना के पहले चरण में इन 9 वार्डों को शामिल किया गया है जिसके बाद इसे शहर के सभी 100 वार्डों में लागू करने का लक्ष्य है। इन वार्डों में प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर 274 बीट प्वाइंट्स का बीटमैप तैयार किया गया है और सफाई कर्मियों को शिफ्टों में तैनात किया गया है।
वार्डों में रहने वाले नागरिकों के मोबाइल नंबर भी लिए गए हैं ताकि उनसे फीडबैक प्राप्त किया जा सके। खाली प्लॉटों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि पहले चरण में गंगा घाट किनारे वाले वार्डों की निगरानी होगी और बाद में अन्य वार्डों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।