वाराणसी
देव दिवाली पर सामनेघाट पुल से नहीं गुजरेंगे मालवाहक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
वाराणसी। देव दिवाली के दिन सामनेघाट पुल से मालवाहक वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रामनगर और कोतवाली सर्किल में विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और पकड़े जाने पर वाहन सीज कर दिए जाएंगे।
देव दिवाली पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पड़ाव चौराहा से राजघाट तथा रामनगर चौराहा से सामनेघाट पुल तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। यातायात विभाग के अनुसार यह डायवर्जन 5 नवंबर की सुबह 11 बजे से प्रभावी होगा।
अधिकारियों ने बताया कि टीआई और पुलिस टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग करेंगी। इस दौरान किसी भी मालवाहक वाहन के प्रतिबंधित मार्ग पर पाए जाने पर तत्काल सीज की कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading
