सियासत
देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाने पर संजय राउत ने कसा तंज – “किम जोंग उन से खतरा है क्या”
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि फडणवीस को कोई विशेष खतरा है तो इसे जनता के सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए।फडणवीस को इतनी सुरक्षा क्यों दी जा रही है। क्या उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से कोई खतरा है।
संजय राउत ने व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा, “हमारे गृह मंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं? उन पर कौन हमला करना चाहता है? क्या इजरायल या लीबिया उन पर हमला करने वाले हैं?” राउत का कहना है कि अगर फडणवीस को किसी देश से खतरा है, तो इसका खुलासा किया जाना चाहिए।
दरअसल, देवेंद्र फडणवीस को ‘जेड-प्लस्लस’ सुरक्षा कवर दिया गया है और हाल ही में नागपुर में उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स वन कमांडो भी तैनात किए गए हैं। राउत का दावा है कि केवल नागपुर में ही 200 से ज्यादा फोर्स वन कमांडो उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं।
सुरक्षा कवर बढ़ाने पर सवाल उठाते हुए राउत ने कहा, “गृह मंत्री, जो पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं, अचानक अपनी सुरक्षा क्यों बढ़ा रहे हैं? हमने उनके घर के बाहर फोर्स वन कमांडो तैनात देखे।”
राजनीतिक गलियारों में राउत के इस बयान को सरकार के सुरक्षा निर्णयों पर एक कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।