गाजीपुर
देवी जागरण का श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में लिया आनंद

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिवारीपुर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता रानी के जागरण एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्राम निवासी विकास सिंह के सौजन्य से उनके पिता जितेंद्र सिंह के दरवाजे पर स्थित माँ दूर्गा की मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने माता के भजनों का आनंद लेते हुए देर रात तक भक्ति में समय बिताया।
भजन संध्या में गायक विशाल पाण्डेय, इंदु देवी, सत्यम यादव एवं सुजीत शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से समां बांध दिया। भक्तिरस से सराबोर श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे और पूरा वातावरण “जय माता दी” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर चुन्नू वर्मा, पंकज तिवारी, संजीव तिवारी, विजय शंकर तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, विजेंद्र सिंह, दीपक, अजय, कृष्णानंद शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी बृजेश सिंह ने भी माता की महिमा का बखान करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।