जौनपुर
देवापट्टी में महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के देवापट्टी गांव में सोमवार देर शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में दहशत फैल गई। मृतका के पति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में मृतका के पति ने थाने में तहरीर दी कि गांव के ही जयभारत मिश्रा ने उसकी पत्नी फूलपत्ती को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। घायलावस्था में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।