राज्य-राजधानी
देवरिया में 129 वाहनों का चालान, चार सीज; दुर्घटनाएं रोकने पर जोर
देवरिया। जिले में यातायात पुलिस ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 129 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि चार वाहनों को सीज किया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर यातायात प्रभारी गुलाब सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।
अभियान के तहत बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, तीन सवारी ले जाने वाले और स्टंटबाजी करने वाले चालकों पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, कसया ओवरब्रिज, मालवीय रोड, कचहरी चौराहा और बस स्टैंड पर गलत तरीके से वाहन खड़े कर सवारी भरने वाले अनुबंधित बसों, ऑटो और ई-रिक्शा के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
Continue Reading
