वायरल
देवरिया पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान
कार्यालयों, थानों और पुलिस लाइन परिसर की हुई सफाई, स्वच्छता फैलाने का संकल्प
देवरिया। पुलिस विभाग ने स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने थानों, चौकियों और पुलिस लाइन परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की तथा वाहनों और दस्तावेजों को व्यवस्थित किया। सूखे पत्तों व खरपतवार हटाकर परिसर को सुंदर बनाया गया और पेड़-पौधों की नियमित छंटाई की गई।

पुलिस अधिकारियों ने स्वच्छ कार्यस्थल बनाए रखने और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज और श्रेष्ठ भारत का निर्माण संभव है।
Continue Reading
