राज्य-राजधानी
देवरिया पुलिस ने चलाया मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान
413 लोगों और 240 वाहनों की हुई जांच, 7 ई-चालान
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जिलेभर में “मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा पुलिस-जन संवाद स्थापित कर सामुदायिक सहभागिता बढ़ाना था।
अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सुबह के समय चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 18 स्थानों पर कुल 413 लोगों और 240 वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 7 वाहनों के ई-चालान भी किए गए। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर, नाबालिग चालकों व अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी।
अभियान के दौरान लोगों ने पुलिस की पहल की सराहना की और सुरक्षा व्यवस्था से संतोष जताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि जनता की सुरक्षा, शांति और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
