खेल
देवरिया की बेटियों ने ताइक्वांडो में जीते चार पदक
देवरिया की बेटियों ने तीसरी राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 6 और 7 दिसंबर 2025 को बरेली स्थित जय नारायण पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देवरिया की चार खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया।
सब-जूनियर वर्ग में दिव्यांशी सिंह ने लखनऊ और बरेली के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी श्रेणी में अर्चना जोशी ने बस्ती और सीतापुर की प्रतिभागियों को मात देकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। तीसरा स्वर्ण पदक सिद्धि विश्वकर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से हासिल किया; उन्होंने अमेठी और अलीगढ़ की खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
एसेंट अकैडमी की छात्रा नंदिनी प्रजापति ने भी अपना उत्कृष्ट खेल प्रस्तुत करते हुए वाराणसी की प्रतिभागी को हराकर रजत पदक जीता। खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सभी विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
देवरिया लौटने पर खेल जगत के प्रतिनिधियों एवं जिला खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। खेल जगत देवरिया के अध्यक्ष प्रेमनाथ कुशवाहा ने कहा कि इन बेटियों की कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास ने जिले को गर्व करने का अवसर दिया है। जिला ताइक्वांडो महासचिव व प्रशिक्षक रामकेश सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अत्यंत अनुशासन और दक्षता के साथ मुकाबले खेले और अपने प्रदर्शन से प्रदेश स्तर पर देवरिया की पहचान को और मजबूत किया।
इन चार बेटियों की सफलता ने न सिर्फ देवरिया का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि जिले में ताइक्वांडो खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ाया है।
