गाजीपुर
देवकली ब्लॉक में बीडीओ-एडीओ नदारद, ग्रामीण घंटों करते रहे इंतजार

अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
गाजीपुर। जिले के देवकली विकासखंड में अधिकारियों की लापरवाही ने ग्रामीणों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। ब्लॉक कार्यालय के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) जमालुद्दीन अली और एडीओ पंचायत संजय शर्मा अपने दफ्तर में नहीं मिल रहे, जिससे सैकड़ों गांवों के लोग दर-दर भटक रहे हैं। जयदेश हिंदी दैनिक के संवाददाता पीयूष सिंह मयंक ने आकस्मिक दौरे में देखा कि फरियादी घंटों पेड़ के नीचे बैठकर अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी।
ग्रामीणों के मुताबिक बीडीओ जमालुद्दीन अली कई दिनों से अनुपस्थित हैं। 5 जुलाई को उनके सरकारी नंबर पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। बताया जा रहा है कि उन्होंने चार्ज किसी और को दे रखा है लेकिन कार्यों की रफ्तार थम सी गई है। वहीं एडीओ पंचायत संजय शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आगमन की तैयारियों में व्यस्त हैं।
सूत्रों के अनुसार, ब्लॉक के कई कार्य ऐसे सफाईकर्मियों से कराए जा रहे हैं, जो अधिकारियों से अटैच हैं। इससे व्यवस्था और बिगड़ गई है। जिन लोगों का अफसरों से सीधा संपर्क है, उनके काम आसानी से हो जा रहे हैं लेकिन बाकी ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिल पा रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारी भले न हों लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों के भरोसे कुछ काम निपट रहे हैं। यदि उन्होंने जिम्मेदारी न निभाई होती तो हालात और खराब हो सकते थे। देवकली विकासखंड में बदलाव जरूरी है क्योंकि जिस तरह से प्रशासनिक व्यवस्था पटरी से उतरी है, यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो यह विकासखंड बदहाली का प्रतीक बन जाएगा।