गाजीपुर
दुल्लहपुर-सादात रेलवे खंड पर 25-26 मार्च को होगा स्पीड ट्रायल

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत भटनी-औंड़िहार दोहरीकरण परियोजना में दुल्लहपुर-सादात रेलवे खंड का दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया है। इस नए दोहरीकृत (विद्युतीकरण सहित) खंड का 25 और 26 मार्च, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय गुप्ता और मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के साथ ही पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान इस नए रेलपथ के आसपास न जाएं और न ही अपने बच्चों या पशुओं को वहां जाने दें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।
Continue Reading