बड़ी खबरें
दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने जा रही यूपी पुलिस
48 लाख 17,441 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस आगामी 17, 18 फरवरी को दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा करने जा रही है जिसमें 48 लाख 17,441 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने इस परीक्षा को भर्ती का महाकुंभ बताया है।
इस आरक्षी भर्ती परीक्षा में कुल पद 6,244 है। कुल 48 लाख 17,441 अभ्यर्थियों में से 15 लाख 48,969 अभ्यर्थी महिलाएं होंगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर पाली में 12 लाख 4,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और दो दिनों में 4 पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा।
इसके अलावा 6 लाख से अधिक अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा देंगे। सबसे ज्यादा बिहार के 2 लाख 67,305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हरियाणा से 74,769, झारखंड से 17,112, मध्य प्रदेश से 98,400, दिल्ली से 42,259, राजस्थान से 97,277, पश्चिम बंगाल से 5,512, महाराष्ट्र से 3,151 और पंजाब से 3,404 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
बातें जो दिमाग में रखनी है – यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचें। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉगनिशन, आइ स्कैन के बाद ही प्रवेश मिलेगा जिसमें समय लगता है, इसलिए 2 घंटे पहले पहुंचे।
परीक्षार्थियों को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ अपने दो रंगीन फोटो भी साथ ले जाएं। अपना फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जो वैलिड है उसको अपने साथ लेकर जाएं। डाउट होने पर आधार कार्ड से ओटीपी वेरिफिकेशन हो सकती है।