सोनभद्र
दुद्धी टाउन क्लब मैदान का होगा विकास, 1.01 करोड़ होंगे खर्च

दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी नगर स्थित टाउन क्लब खेल मैदान में विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। मैदान में पुस्तकालय स्टडी सेंटर, बहुद्देश्यीय खेल सुविधाएं, हाल और बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर कार्यों की औपचारिक शुरुआत की। जानकारी के अनुसार, यह निर्माण कार्य करीब 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय और खेल संरचनाओं के निर्माण से युवाओं, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।शिलान्यास समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि, रामेश्वर राय, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, सभासद राकेश आजाद, पंकज अग्रहरि, प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह, सुमित सोनी, मनीष जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।