वाराणसी
दुकान पर मारपीट, जान से मारने की धमकी

पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के अहिरान चमाव गांव में बीती शाम एक दुकान पर मारपीट की घटना हुई। पीड़ित चंद्रेश यादव ने थाने में तहरीर देकर तीन लोगों पर हमला और धमकी देने का आरोप लगाया है।
चंद्रेश यादव के अनुसार, वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी गांव के ही मोहन, सोहन और उनके पिता छट्ठु हरिजन वहां पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने उसकी मां और बहन को गालियां दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों से हमला किया और दुकान में रखे डब्बे से वार कर घायल कर दिया। हमले में चंद्रेश के पैर से खून बहने लगा और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट आईं।
सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर लौट गई। चंद्रेश का कहना है कि आरोपियों ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।