वाराणसी
दी स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के पदाधिकारियों के गेल इंडिया के अधिकारियों की एमएसएमई विभाग के सभागार में बैठक आयोजित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: दी स्मॉल इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के पदाधिकारियों के गेल इंडिया के अधिकारियो की एमएसएमई विभाग के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि एमएसएमई प्रभारी राजेश चौधरी थे।
गेल के अधिकारी प्रवीन राय द्वारा पीएनजी गैस के सप्लाई के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई और बताया गया कि औद्यौगिक स्थान चांदपुर में पाइप लाइन बिछ चुकी है और गैस आपूर्ति हेतू एकदम तैयार है। उद्यमियों को अपने अपने परिसर में आंतरिक फिटिंग और व्यवस्था करनी है जिससे उनके कारखानों में सप्लाई सुनिश्चित हो सके।
अध्यक्ष राजेश भाटिया ने औद्योगी करण में तीव्र विकास और प्रतिस्पर्धात्मक बाजार के लिए पीएनजी गैस ईधन के रूप में उपयोगी हैं साथ ही पर्यावरण के लिए भी अति आवश्यक है।
महामंत्री नीरज पारिख ने एसोशिएशन की तरफ से आश्वस्त किया की अधिक से अधिक उद्यमियों को पीएनजी गैस का कनेशन लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा अभी ०८ फैक्टरी ने एमओयू गेल के साथ साइन किया है। बैठक में प्रशान्त अग्रवाल, मनीष कटारिया , मोहित, ज्ञानेश्वर गुप्ता, गौरव, आलोक, अनुपम देवा अनुराग लालवानी, राकेश गोयल इत्यादि उपस्थित थे।
