वाराणसी
दीपावली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य /पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खाद्य विभाग की छापेमारी

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईयॉ, रंगीन मीठे खिलौने तथा अन्य खाद्य / पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु श्री संजय प्रताप सिंह, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, वाराणसी द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारयों के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद- वाराणसी के विभिन्न स्थानों-दशाश्वमेध, पुरा रघुनाथपुर, बाबतपुर चौराहा, आदमपुर, चन्द्रावती, सिघुलपुर स्थित कुल 25 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर हुये 09 छापामार कार्यवाही में खाद्य पदार्थ नमकीन, छेना, पनीर, खोया, मिश्रित दूध, गुलाब जामुन, दही, किशमिश, चाट मसाला इत्यादि के कुल 13 नमूनें वास्ते गुणवत्ता जॉच हेतु संग्रहित किये गये। उक्त छापामार कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेश कुमार राय, गोबिन्द यादव अवनीश कुमार सिंह, नितिका केशरी, मानवेन्द्र कुमार सिंह, रजनीश कुमार, बेबी सोनम, रीता, शीत कुमार सिंह, सम्राट श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रताप नारायण सिंह, सरोज कुमार, महातिम यादव सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, वाराणसी संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में मौजूद रहे।