Connect with us

वाराणसी

दीपावली की आतिशबाजी से बिगड़ी काशी की हवा

Published

on

वाराणसी :- दीपावली की रात वाराणसी में हुई आतिशबाजी के बाद शहर की हवा खराब हुई है। वाराणसी में सुबह 7 बजे AQI 236 आंका गया है। शहर में पांच जगह लगे वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार सबसे खराब हवा BHU की है। यहां AQI सुबह 8 बजे 243 आंका गया है।

वाराणसी के कई इलाकों में हवा खराब यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के शहर में बने सेंटर्स ने रात भर शहर में आतिशबाजी के बाद सुबह 8 बजे अपनी रिपोर्ट दी है। जो ऑनलाइन है। इस रिपोर्ट के अनुसार सुबह 8 बजे वाराणसी के कई इलाकों में AQI लेवल 200 के पार पहुंच गया है।

जबकि लोगों ने इस वर्ष हरित पटाखों को ही खरीदने पर जोर दिया था। उसके बाद भी वाराणसी की हवा खराब है।

BHU में AQI 243, भेलूपुर में 203

वाराणसी के अर्दली बाजार, भेलूपुर, मलदहिया, बीएचयू और निराला नगर में AQI मीटर लगाए गए हैं। सुबह 8 बजे यहां मलदहिया पर 240, भेलूपुर में 203, बीएचयू में सर्वाधिक खराब 243 अर्दली बाजार का 214 और निराला नगर का 282 आंका गया है। इसमें बीएचयू का सबसे खराब और अर्दली बाजार का मॉडरेट AQI है। बाकी सभी जगहों पर खराब हवा है।

Advertisement

बीमार लोगों के लिए अस्वास्थ्यकर है ये हवा जानकारों की मानें तो इस खराब हवा का असर आम इंसान पर कम होगा, लेकिन जो लोग पहले से सांस और हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके लिए ये हवा खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में बीमार लोगों को घरों में रहना चाहिए और ऐसी जगह रहें जहां धुंआ न हो। आतिशबाजी से दूर रहें।

अब जानिए क्या है AQI इंडेक्स…

यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बाहरी वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य के बारे में संचार करने के लिए EPA का उपकरण है। AQI में छह रंग-कोडित श्रेणियां शामिल हैं। जिनमें से प्रत्येक सूचकांक एक सीमा के अनुरूप है। AQI मान जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। उदाहरण के लिए, 50 या उससे कम का AQI मान अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI मान खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page