वाराणसी
दीनदयाल अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेज

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुपरस्पेशियलिटी सेवाएं
वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देने जा रहा है नया मेडिकल कॉलेज, जिसका निर्माण कार्य अब तेज़ गति से चल रहा है। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के सामने स्थित मानसिक अस्पताल परिसर में यह आधुनिक मेडिकल कॉलेज तैयार किया जा रहा है, जिसकी मुख्य एंट्री ईएसआईसी हॉस्पिटल के सामने होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला 23 फरवरी 2024 को रखी थी। इसके बाद से निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। अस्पताल की पुरानी बाउंड्री को हटाकर नई संरचना के लिए भूमि तैयार कर ली गई है।
400 बेड क्षमता वाले इस संस्थान में एक ही छत के नीचे सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शासन ने इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का निर्णय लिया है, जिसकी जिम्मेदारी दमानी ग्रुप को सौंपी गई है। लखनऊ में एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद अब निर्माण कार्य पूरी रफ्तार से शुरू हो चुका है।
मेडिकल कॉलेज का पूरा कैंपस दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल और मानसिक अस्पताल को मिलाकर विकसित किया जा रहा है। यहां एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिससे क्षेत्रीय छात्रों को मेडिकल शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा।
इस परियोजना से पांडेयपुर और आसपास के इलाकों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे वाराणसी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के नक्शे पर और भी मजबूत स्थिति में आ जाएगा।