गाजीपुर
दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप सम्पन्न, 29 को मिला प्रमाणपत्र

मरदह (गाजीपुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह में दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र हेतु आयोजित मेडिकल असेसमेंट कैंप सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस विशेष शिविर में कुल 52 दिव्यांग बच्चों ने सहभागिता की, जिनमें शारीरिक, श्रवण, दृष्टि, बौद्धिक एवं सेरेब्रल पाल्सी जैसी विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांग शामिल थे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का विस्तार से मूल्यांकन करते हुए 29 पात्र बच्चों को मौके पर ही प्रमाणपत्र जारी किए। डॉक्टर प्रभात कुमार (ऑर्थो), डॉक्टर स्नेहा सिंह (नेत्र), डॉक्टर ए.पी. वर्मा (श्रवण) के साथ इशांक कुमार, संदीप राय एवं अंकित (साइकोलॉजिस्ट) डॉ. रोहित त्रिपाठी, फिजियोथैरेपिस्ट ने मेडिकल असेसमेंट प्रक्रिया को अंजाम दिया।
कार्यक्रम के संचालन में विशेष शिक्षक सुधाकर पांडेय, संजय कुमार प्रजापति, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद कुमार यादव और रामप्रवेश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए एक अहम पहल साबित हुआ, जिससे न सिर्फ उन्हें प्रमाणिकता प्राप्त हुई बल्कि आगे की सहायता योजनाओं से जुड़ने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।