वायरल
दिव्यांग बच्ची की जलकर मौत
बच्ची के माता-पिता गये थे मॉर्निंग वॉक पर
सहारनपुर में एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की दिव्यांग बच्ची की आग में जलकर मौत हो गई। घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता मॉर्निंग वॉक पर गए थे। जब वे लौटे तो घर से धुआं उठता देखा।
फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई जिसने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन जब पिता ने अंदर जाकर देखा तो बच्ची पूरी तरह से जल चुकी थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।यह हादसा मोहल्ला बरतला यादगार में हुआ।
बच्ची, आध्या जैन, अपने कमरे में अकेली सो रही थी। वह न तो चल-फिर सकती थी और न ही बोल सकती थी जिससे वह आग लगने पर किसी को जानकारी नहीं दे पाई। घर में मौजूद चाचा मनीष ऊपर के कमरे में सो रहे थे। जब आग लगी तो उन्हें इसकी भनक नहीं लगी। पिता ने शोर मचाया तब जाकर मनीष नीचे आए और यह भयावह मंजर देखा।आध्या के पिता अवनीश जैन का कंप्यूटर का शोरूम है और मां निधि जैन श्री दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं।
घटना के वक्त वे कंपनी बाग में मॉर्निंग वॉक पर गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार गहरे सदमे में है। बच्ची का बड़ा भाई जो बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है भी खबर सुनकर वहां से आ रहा है। परिवार ने अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।