Connect with us

गाजीपुर

दिव्यांगों को निःशुल्क लगेगा कृत्रिम अंग, अमेरिका के अधिवक्ता ने भेजी मशीनें

Published

on

गाजीपुर (जयदेश)। दिव्यांगजन अब बिना किसी रजिस्ट्रेशन, आय या मेडिकल प्रमाणपत्र की बाध्यता के निःशुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त कर सकेंगे। सिद्ध पीठ औढ़ारी मठ, हथियाराम पर इस सेवा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानी नंदन यती जी महाराज ने दर्जनों दिव्यांगों को सम्मानित किया, जिनके कृत्रिम अंग गुरुवार को ही लगाए गए।

महामंडलेश्वर यती जी ने बताया कि अमेरिका के सम्मानित अधिवक्ता हरीश भारती जी ने पूर्वांचल के दिव्यांगों के लिए यह व्यवस्था कर एक बड़ा उपकार किया है। पंजाब में जन्मे और वर्तमान में अमेरिका में प्रतिष्ठित अधिवक्ता हरीश भारती ने सिद्ध पीठ औढ़ारी मठ पर कृत्रिम अंग लगाने की उच्च स्तरीय मशीन भिजवाकर इस सेवा को संभव बनाया। उन्होंने कहा, “यह उनके विशाल हृदय का द्योतक है।”

उन्होंने बताया कि महीनों पहले सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दूबे जी ने वीडियो कॉलिंग पर हरीश भारती जी से बात कराई थी। उसी समय भारती जी ने कृत्रिम अंग लगाने की मशीन भेजने की सहमति प्रदान की। यती जी ने कहा, “हमने उन्हें बुढ़िया माई सिद्ध पीठ और आम जनता की तरफ से आशीर्वाद दिया था। दिव्यांगजन की दुआएं अधिवक्ता भारती के साथ शुभ रूप से फलित होंगी।”

Advertisement

सोशल मीडिया से हुई व्यवस्था

अधिवक्ता हरीश भारती, ब्रजभूषण दूबे के माध्यम से सोशल मीडिया पर जुड़े। बातचीत के दौरान जब श्री दुबे ने पूर्वांचल में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग न होने की समस्या बताई, तो भारती जी ने तुरंत गाजीपुर में मशीनें लगाने की स्वीकृति दी। इसके बाद मानव सेवा समिति के प्रबंधक रमेश यादव और उनकी टीम को इस कार्य के लिए चुना गया।

हरीश भारती ने वीडियो कॉलिंग से औढ़ारी मठ का वातावरण देखा और उसे उपयुक्त पाकर कानपुर से मशीनें यहां भिजवाईं। वे इससे पहले मेरठ, उत्तराखंड और पंजाब सहित कई स्थानों पर भी कृत्रिम अंग लगवाने की सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं।

निःशुल्क सेवा, आसान पहुंच

Advertisement

मानव सेवा समिति के प्रबंधक रमेश यादव ने कहा कि दिव्यांगजन प्रदेश अथवा अन्य प्रदेशों से आकर यहां निःशुल्क कृत्रिम अंग लगवा सकते हैं। यदि कोई दिव्यांग सीधे नहीं आ सकता, तो उन्हें गाजीपुर के रेलवे स्टेशन या बताए गए किसी स्थान से लाकर औढ़ारी मठ पहुंचाया जाएगा और उपचार के बाद वापस छोड़ा जाएगा।

सिद्ध पीठ औढ़ारी मठ मनिहारी विकासखंड में शहीद वीर अब्दुल हमीद रोड के पास स्थित है। यहां पहुंचने के लिए जखनियां, दुल्लहपुर और गाजीपुर रेलवे स्टेशन से भी सुविधा उपलब्ध है।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर राजभर, भारतीय दिव्यांग शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. पी. पांडे, वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता मधुसूदन पांडे, सोशल लीडर बंसराज यादव, संतोष कुशवाहा, दाऊद इब्राहिम, अनिल यादव, टेक्नीशियन राहुल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

महामंडलेश्वर भवानी नंदन यती ने सभी दिव्यांगजन को माला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान करते हुए उनका अभिनंदन किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page