खेल
दिवांशी और मुकेश ने जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज दिवांशी और मुकेश नेलवल्ली ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते।पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित इस प्रतियोगिता में, दिवांशी ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में वापसी करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
शुरुआत में 11 शॉट्स में से सात चूकने के बावजूद 18 वर्षीय दिवांशी ने 50 में से 35 अंकों का स्कोर बनाते हुए इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को दो अंकों से हराया। अंतिम पांच शॉट्स में दोनों निशानेबाजों के बीच 31 अंकों की बराबरी थी, लेकिन दिवांशी ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस की हेलोइस फोरे ने 30 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। तो वहीं मुकेश नेलवल्ली ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हमवतन सूरज शर्मा को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता।