बड़ी खबरें
दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका, आठ की मौत, कई घायल
दिल्ली। सोमवार शाम राजधानी में लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल हैं। सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। लाल किले के पास धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और IB चीफ से बात की है।
घटना शाम 6:55 बजे हुई। धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट की आवाज कई मीटर तक सुनाई दी। धमाके की चपेट में आए वाहनों के पुर्जे दूर-दूर तक उड़ गए और सड़क पर मलबा फैल गया।
दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.के. मलिक ने बताया कि मौके पर सात फायर यूनिट भेजी गई थीं और शाम 7:29 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया।

घटना के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को सील कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की विशेष टीम को भी मौके पर रवाना किया गया है। घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके का जायजा ले रही हैं।
धमाके का असर इतना तेज था कि आसपास की मेट्रो स्टेशन की शीशे चकनाचूर हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
इस धमाके के बाद उत्तर प्रदेश सहित आसपास के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजीपी के निर्देशों के तहत संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त और चेकिंग बढ़ाई गई है।
राजधानी में हुए इस विस्फोट की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं, और फिलहाल यह साफ नहीं है कि धमाका कार में लगी सीएनजी के कारण हुआ या इसमें किसी विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल हुआ।
