Connect with us

बड़ी खबरें

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी, छह घायल एक की मौत

Published

on

रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह

नई दिल्ली में शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे ‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ पर टर्मिनल 1 की छत गिर जाने से छह व्यक्ति घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। घटना में कई गाड़ियां बुरी तरीके से दब गई है जिन्हें क्रेन के माध्यम से हटाया जा रहा है और एयरपोर्ट पर बचाव अभियान जारी है।

सोशल मीडिया पर इस घटना की भयावह तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है और तमाम यूजर्स भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मुंबई जाने वाली फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया, “अचानक एक जोरदार आवाज आई और लोग चिल्लाने लगे। मैंने देखा कि टर्मिनल 1 की बाहरी हिस्से की टेम्परेरी छत का एक हिस्सा गिर गया था और कुछ लोग उसके नीचे फंस गए थे। वहां अफरा-तफरी मच गई थी।”

वहीं इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना की निगरानी कर रहा हूं। प्रथम उत्तरदाताओं को मौके पर भेजा गया है। एयरलाइंस को भी टर्मिनल 1 पर प्रभावित यात्रियों की मदद करने के लिए कहा गया है।”

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि, छत गिरने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी विमानों के प्रस्थान सस्पेंड कर दिए गए हैं, सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट T-1 में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं, आपातकालीन कर्मचारी जरूरी सहायता और चिकित्सा देने में जुटे हुए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page