गाजीपुर
दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर

जमानियां (गाजीपुर)। पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) पोस्ट दिलदारनगर द्वारा “ऑपरेशन सतर्क” के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में रविवार को एक बार फिर सफलता हाथ लगी। टीम ने ट्रेनों में चेकिंग के दौरान तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 13240 डाउन और 12334 डाउन में तलाशी के दौरान तीनों तस्कर अपने शरीर पर सेलोटेप से शराब की बोतलें बांधकर ले जाते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई —
1. अभिषेक कुमार (19 वर्ष), पिता शंकर राय, निवासी दीघा, थाना दीघा, जिला पटना (बिहार)
2. सन्नी कुमार (18 वर्ष), पिता सिबोध राय, निवासी काशिमचक, थाना दानापुर, जिला पटना (बिहार)
3. राजेश कुमार (20 वर्ष), पिता इन्द्र रविदास, निवासी मीठापुर, थाना जक्कनपुर, जिला पटना (बिहार)
रेसुब टीम ने उनके कब्जे से कुल 16.560 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹13,800/- बताई गई है। तीनों के विरुद्ध मामला संख्या 5578/25, 5579/25 एवं 5582/25, धारा 164 व 145 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि रेल मार्गों के माध्यम से की जाने वाली अवैध शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।